About Us
डॉ विनीता शुक्ला
एम. ए., पी एच. डी, यू जी सी नेट
(Former Assistant Professor
Amity University)
Qu.vicharaurshodh.com पर आप सभी मित्रों का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत है। आइए जानते हैं कुछ मेरे और मेरी वेबसाईट के बारे में – मैं डॉ.विनीता शुक्ला एम.ए, पी एच डी एवं यूजीसी नेट क्वालीफ़ाई हूँ। मैं 13 वर्षों से अध्यापन कार्य तथा 15 वर्षों से शोध कार्य में रत रही हूँ।
मैं पिछले 2 वर्षों से ब्लॉगर, लेखिका, शोधार्थी एवं काव्य लेखन के माध्यम से अपने विचारों व भावनाओं को आप सभी तक पहुँचाने का सफल प्रयास कर रही हूँ।
मैं अपनी वेबसाईट www.vicharaurshodh.com में विभिन्न विषयों से संबंधित स्वरचित रोचक कविताएं तथा महत्वपूर्ण विषयों पर शोध लेख साझा करती रही हूँ। आप सभी पाठकों का भरपूर स्नेह और सहयोग प्राप्त हुआ। मैं आप सभी की आभारी हूँ।
मैंने स्वयं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की और उसी आधार पर विचार किया की हिन्दी विषय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुका है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैंने एक अन्य वेबसाईट को प्रारंभ करने का निर्णय किया जी हाँ यही है Qu.vicharaurshodh.com।
प्रस्तुत वेबसाईट में UPSC, UGC NET परीक्षाओं में सफलता हेतु महत्वपूर्ण जानकारी, टिप्स व उपयोगी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यही नही बल्कि विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले हिन्दी विषय से संबंधित सामान्य हिन्दी का पाठ्यक्रम व अध्ययन सामग्री भी साझा की जाएगी।
इस वेबसाईट की सहायता से आप COMPETITIVE HINDI विषय की तैयारी बड़ी ही सरलता से कर सकते हैं। प्रस्तुत वेबसाईट में प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में हिन्दी विषय से संबंधित Objective (MCQ) और Subjective दोनों ही प्रकार की अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी जिससे दोनों की परीक्षाओं की तैयारी सुगमता से की जा सकती है।
वेबसाईट सुविधाजनक तरह से कार्य करें इसलिए में WordPress में Hostinger का उपयोग करती हूँ। Hostinger की सहायता से वेबसाईट सरलता से कार्य करती है और पठन पाठन में किसी प्रकार का व्यवधान भी नही होता।
मेरा उद्देश्य हिन्दी विषय व हिन्दी माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों का सहयोग करना और उनके लिए सफलता की राह प्रशस्त कराना है। आशा करती हूँ की मेरी वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारी सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी और सफलता में पूर्णरूप से सहायक रहेगी। आप सभी के साथ व सहयोग के माध्यम से अपने ज्ञान को प्रसारित करने का सफल प्रयास करती रहूँगी।
सभी स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सुरक्षित रहें। नमस्कार